BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS »

Sunday, April 12, 2009

रोषित जीवन रोषित मन
अज्ञानी मानव अज्ञानी जन
मानवता की ख़ाक छानता
मेरा तन मेरा मन

माना तू है भाई को भूला
माना तू है बाप को भूला
पर इस नंगे बाज़ार में
तू खुद को ही बेच भूला

दो पैसे के लालच लोभ ने
तुझे ये क्या है बना दिया
पेट भरके जेब भरके
घर का तमाशा बना दिया

दुनिया तो दुनिया
पर भारत
तेरा मानव कहाँ गया
धर्म गुरु का स्थान छोड़ तू
आज कोठे में आ गिरा

क्यूँ नहीं तुने ग्रहण किया
तथागत ने जो ज्ञान दिया
उस महा मानव के वचन
तू क्षण में भुला दिया

माना गोरों ने तुझे बहुत सताया
पर अपनी अज्ञानता के घूँट पीकर
ना उनका ज्ञान ले पाया
ना अपना याद रख पाया

तू अभी भी ही सोचता
तेरे पास बचा ही क्या है
पर क्यूँ तू नहीं ये सोचता
ज्ञान चुराया नहीं जा सकता

तेरा ज्ञान अभी भी तेरे पास है भारत
पहचान ले अपने ज्ञान को
वापस लादे सोने की चिडिया
धरती मान के आँगन को

सुन भारत
वो सोना नहीं था चमकता धातु
नहीं वो थे हीरे जवाहरात
वो सोना था तेरा ज्ञान

जो अभी भी पड़ा है तेरे अन्दर
पर वो सोया है
और तुझे उससे जगाना है
उसे जगाके तुझे वो
स्वर्ण युग लाना है

तेरे पूर्वज ने जो खोजा था
योग और ध्यान का रास्ता
धरती माँ के वरदान ढूँढ कर
उन्हें वेदों में बाँध दिया

भारत वो ज्ञान था अजीब निराला
बाकी कोई नहीं था वो खोज पाया
पर दूसरों को बांटना तो दूर
तू खुद ही वो ना रख पाया





0 comments: